माननीय मुख्यमंत्री जी से धवन जी की बुनकरों के संबंध में मुलाकात कारगर

बुनकरों के संबंध में आज बनारस में माननीय मुख्यमंत्री जी से भाजपा के विधान परिषद सदस्य श्री अशोक धवन जी से मुलाकात हुई।
इस मुलाकात में धवन जी द्वारा मुख्यमंत्री जी को बताया गया के विद्युत विभाग द्वारा बुनकरों का उत्पीड़न किया जा रहा है। ये बात सुनकर माननीय मुख्यमंत्री जी नाराज हुए और वहां मौजूद बनारस के मंडलायुक्त श्री कौशल राज को एक बयान देने को निर्देशित किया।
बयान में साफ लिखने को कहा के जबतक बुनकरों का मामला हल नहीं होजाता तबतक किसी बुनकर की लाइट न काटी जाए, अगर कोई अधिकारी ऐसा करता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही होगी।
आज की मुलाकात में श्री धवन जी ने सभी बनारस के सरदारों, महतो और बुनकर प्रतिधियों के प्रस्तावों को मुख्यमंत्री जी को पेश किया। हथकरघा विभाग के अधिकारियों को माननीय मुख्यमंत्री जी ने निर्देशित किया के धवन जी से प्रस्ताव लेकर जल्द से जल्द इस विवाद का समाधान किया जाए।
धवन जी ने मुझे फोन करके बताया है के कल के अखबार में मुंडलायुक्त बनारस का बयान आजाएगा।
अरशद जमाल पूर्व चेयरमैन मऊ