पहलवानों से हाथ मिला कर कुश्ती (दंगल) प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए आचार्य डॉ प्रशांत गायकवाड, श्री आरिफ मिर्जा तथा रेफरी
नागपुर – मौदा में शंकर पट कुश्ती( दंगल)की प्रतियोगिता संपन्न

मौदा में शंकर पट कुश्ती (दंगल ) की प्रतियोगिता का उद्घाटन माजी मंत्री सुनील केदार, शिवराज बाबा गुर्जर तथा 1910 से 1970 के दशक तक कुश्ती में अपना एकाधिकार रखने वाले प्रसिद्ध पहलवान केशवराव जी रोकड़े दसरा रोड महल नागपुर, जिन्होंने बंसी पहलवान तथा पाकिस्तान के पहलवान को कुश्ती में पराजित किया था। उनके नातू आचार्य डॉ प्रशांत गायकवाड (गिनीज रिकॉर्ड होल्डर , राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित तथा ब्रांड एंबेसडर:- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, भारत) इनके द्वारा हुआ।
मौदा में इस प्रकार की प्रतियोगिता की शुरुआत कई दशकों पहले श्रीमंत रघुजी राजे भोसले द्वारा की गई। जहां दूरदराज से पहलवान आकर प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं तथा विजयी होने पर सम्मान पाते हैं। इस प्रतियोगिता में जात पात और धर्म पंथ इस सबसे ऊंचे उठकर सभी धर्मों के लोग हिस्सा लेते हैं।
इस प्रतियोगिता को देखने के लिए भारी भीड़ देखी गई। जिसे जहां जगह मिली वहां वह खड़ा हो जाता था। यहां तक कि पेड़ों पर चढ़कर तथा घरों के ऊपर बालकनी में छत पर बैठकर लोग कुश्ती का आनंद ले रहे थे तथा जीतने वाले योद्धा के लिए ढोल बजा रहे थे ।सारा आसमंत जयकारों से गुंज रहा था।
कार्यक्रम में डॉ आरिफ मिर्जा, माजी मंत्री सुनील केदार जी, श्री प्रसन्ना तिड़के, विलास धनजोड़ें बाबा गुर्जर द्वारा डॉ प्रशांत गायकवाड जी भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बॉलीवुड फोरम(मुख्य अतिथि) को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कुश्ती (दंगल) को हर एक की उम्र तथा वजन के मुताबिक वर्गीकृत किया गया था । इस महोत्सव में दूरदराज के पहलवानों ने शिरकत की तथा विजेता बने । मान्यवर द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।