डीआरसीसी के निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिया टास्क

डीआरसीसी के निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिया टास्क

बिहार वैशाली हाजीपुर न्यूज़
जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा दिन में 11:00 बजे जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी)का निरीक्षण किया गया और विकसित बिहार के सात निश्चय के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम के प्रगति की जानकारी ली गई। इन तीनों ही योजनाओं में अपेक्षा अनुसार प्रगति नहीं पाए जाने पर जिलाधिकारी के द्वारा नाराजगी प्रकट की गई और संध्या 5:00 बजे अपने कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई।इस बैठक में डीआरसीसी के कोऑर्डिनेटर सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी,डीपीओ लेखा एवं योजना सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे जिन्हें जिलाधिकारी के द्वारा उक्त योजनाओं में प्रगति लाने के लिए टास्क दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उच्च एवं उच्चतर विद्यालय, जन वितरण प्रणाली के डीलर, पंचायती राज विभाग के क्षेत्र कर्मी, किसान सलाहकार एवं कोऑर्डिनेटर और विकास मित्र सात निश्चय के तहत संचालित योजनाओं का आवेदन छात्रों से प्राप्त कर उसे डीआरसीसी भेजेंगे। जिला में वैसे 2323 फील्ड स्टाफ को चिन्हित किया गया जिनके माध्यम से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के 23230 आवेदन, स्वयं सहायता भत्ता के 36000 आवेदन तथा कुशल युवा कार्यक्रम के 37 हजार आवेदन क्षेत्र से जनरेट कराने का 15 फरवरी तक का लक्ष्य दिया गया। डीआरसीसी के समन्वय के द्वारा बताया गया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु छात्र छात्राओं को चार लाख तक का ऋण सरल ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। वही मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना अंतर्गत 20 से 25 वर्ष के बेरोजगार युवाओं को रोजगार तलाशने के दौरान सहायता के तौर पर ₹1000 प्रति माह की दर से 2 वर्षों के लिए भत्ता देने का प्रावधान है। कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत दसवीं पास छात्र छात्राओं को बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान एवं अंग्रेजी हिंदी भाषा संवाद के लिए व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण दिया जाता है !

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks