तीन दिनों से लापता छात्र का कोई सुराग नहीं, समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर बंधाया ढांढस।

बिहार जमुई न्यूज़
खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दाबिल गांव से दो दिन पूर्व लापता देवेन्द्र यादव का पुत्र छात्र अजीत कुमार का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया, पीड़ित परिवार इस मामले को लेकर बेहद चिंतित हैं और अपने बच्चे के सकुशल बरामदगी हेतु न्यायिक गुहार लगा रहे हैं, परिजनों ने इस मामले की जानकारी खैरा थाना को भी दिया लेकिन सकारात्मक पहल ना होते देख परिजनों ने एसपी शौर्य सुमन से मुलाकात कर अजीत कुमार की बरामदगी का गुहार लगाए हैं, एसपी शौर्य सुमन ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही लापता छात्र की बरामदगी कर ली जाएगी,इस मामले की जानकारी प्राप्त होते ही भारतीय मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश प्रवक्ता सह प्रमुख सलाहकार एवं जिले के सुप्रसिद्ध समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाएं,इधर मां मंजू देवी अपने लापता पुत्र को लेकर तीन दिन से अन्न त्याग कर अपने बच्चे का सकुशल घर लौटने की राह देख रही है, गांव में भी इस मामले को लेकर माहौल मर्माहत है सबों का कहना है कि प्रशासन जल्द कार्रवाई करें और अजीत कुमार का सकुशल बरामदगी करें।