ट्रक ने पीछे से रोंदी कार दो की मौके पर मौत 6 घायल दो गंभीर
दिल्ली से सासु मां के इंतकाल में शामिल होने जा रहे दामाद की तक़्कर से मौत

एटा ~ एटा आज दिनांक 19 जनवरी 2022 जनपद एटा में सुबह समय करीव 3.30 बजे पिलुआ थाने के सामने हाइवे पर दिल्ली से शमशावाद जा रहे कार सवारों को पीछे से ट्रक ने रोंद डाला जिसमें कार में सवार लोगों में जावेद खान (55) पुत्र जमील अहमद निवासी मोहल्ला गड़ी थाना शमसवाद जनपद फारुखवाद। एवं रफीक अहमद (55) पुत्र नशीर अहमद निवासी सिकंदरपुर महमूद पोस्ट शमशावाद जनपद फारुखवाद की मौके पर ही मौत हों गयी। एवं 6 लोग अन्य घायल हों गये घायलों को एटा मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने घायलों को गंभीर हालत देख आगरा रेफर कर दिया। मोके पर था पिलुआ पुलिस मौजूद रही।
मृतक के छोटे भाई ताहिर खान ने बताया कि रफीक अहमद की सास का इंतकाल हों गया था जिसमें शामिल होने दिल्ली से शमशावाद जा रहे थे पिलुआ थाने के सामने पीछे आ रहे तीव्र गति से ट्रक ने कार में जोरदार तक़्कर मारदी तक़्कर के वाद कार सवारों में कोहराम मच गया। जिसमें दो लोगों की मोके पर ही मौत हो गयी। 6 लोग अन्य घायल हो गये दो गंभीर घायलों को आगरा रेफर किया गया।