स्वर्ण जयंती कॉलोनी में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर की हत्या

क्वारसी क्षेत्र के नगला डालचंद निवासी माही उर्फ महावीर (25 वर्षीय) बघेल सोमवार दोपहर दो बजे किसी कार्य से स्वर्ण जयंती कॉलोनी के गंगा अपार्टमेंट के सामने होकर बाइक द्वारा कहीं जा रहा था ,इसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार होकर आए तीन लड़कों ने उसे रोक लिया और मौके पर कहासुनी होने के साथ साथ मारपीट हुई।इसी दौरान तीनों में से किसी युवक ने युवक को गोली मार दी और आरोपी मौके से फरार हो गए। यह पूरा नजारा पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। एसपी क्राइम अरविंद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी मय फोर्स मौके पर पहुंच गए और घायल को उपचार के लिए मेडीकल कॉलेज ले जाया गया।लेकिन कुछ देर बाद ही युवक की मौत हो गई।पुलिस घटना के बारे में जानकारी करने और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।सीसीटीवी के माध्यम से शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।