
योगी जी की सरकार में गायों की दुर्दशा
कासगंज के सोरों के ग्राम लहरा रोड पर बनी गौशाला और भूख से मरता रहे गाय किसी ने वीडियो बनाकर शोशल मीडिया पर किया वायरल
प्रदेशभर की सभी गौशालाओं मैं गौवंशो की यही दुर्दशा है जहां गाय भूख से ठंड से खूड़ में कीड़े पड़कर मर रही है योगी और मोदी भक्त कहते हैं की हमारी सरकार में गौवंश सुरक्षित है और चुनाव के समय गाय के नाम पर वोट भी मांगते हैं