एटा ब्रेकिंग :-

एटा शहर में बड़े धूम धाम से निकाली हज़रत मख़मूद अब्दुल गफ़ूर शाह साहब रहमतुल्लाह अलेह की चादर ॥
हर साल की तरह आज भी हज़रत मख़्दूम अब्दुल गफ़ूर शाह शाहब की 83 वाँ उर्स मुबारक में चादर लेकर बड़े . बुजुर्ग बच्चे जाते है बच्चे सर पर थाली में फूल रख कर दरगाह में चादर के ऊपर चढ़ाते है सभी हाजीपुरा से लेकर शहर के बीच घंटाघर से होते हुए किदवईनगर दरगाह लेकर गये ।
दरगाह 83 वाँ उर्स पर वहाँ जाकर सभी दराह पर चादर चढ़ाते है । मासूम बेसहारा लोगों को ख़ाना खिलाते है और सभी उर्स में ख़ुशी ख़ुशी रहते है