

एटा- एएसपी एटा द्वारा बैंक कर्मियों के साथ बैंक प्रबंधन तथा यातायात प्रबंधन के लिए समस्त वाहन यूनियन के साथ पुलिस लाइन सभागार में आयोजित की गई बैठक, साथ ही संबंधित को दिए आवश्यक निर्देश एएसपी एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा द्वारा बैठक में बैंक प्रबंधन और पुलिस के बीच आपसी तालमेल बनाये जाने पर जोर दिया गया और दैनिक सुरक्षा उपायों से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई, पिछले दिनों एक्सिस बैंक में हुई चोरी की घटना घटित हुई थी वैसी घटना की पुनरावृति न हो इसे लेकर जहां कहीं भी खामियां है उसे दूर करने का निर्णय लिया गया, बैंक और पुलिस के बीच समन्वय बनने से इस तरह की घटना को रोका जा सकता है साथ ही बैंकों की सुरक्षा में सुधार करने को लेकर भी बातचीत हुई। एएसपी एटा द्वारा सभी बैंक समन्वयकों को शाखा में सतर्क और सक्रिय रहने और किसी भी सहायता के लिए स्थानीय पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी, बैंकों में सुरक्षा मॉक ड्रिल नियमित रूप से आयोजित की जानी चाहिए और सभी सुरक्षा उपकरणों की कार्यप्रणाली की बार-बार जांच होना आवश्यक है, इसी तरह गार्ड और साइबर सिक्योरिटी को लेकर भी आवश्यक निर्देश बैठक में दिए। साथ ही यातायात प्रबंधन के लिए ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों को जनपद में अतिरिक्त सीट लगाकर चलने वाले ऑटो चालकों को जागरूक कर अतिरिक्त सीटों को हटवाये जाने / तेज आवाज मे बजने वाले म्यूजिक सिस्टम को हटाये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया, जनपद की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुचारू बनाये जाने के उद्देश्य से ई-रिक्शा चालकों को भी रूट आवंटित किये जायेंगे, इसके उपरान्त ई-रिक्शा केवल अपने निर्धारित रूट पर ही संचालित हो सकेंगे, साथ ही यह भी निर्देश दिए हैं कि व्यवस्था के अनुसार अगर बस/ऑटो/ई -रिक्शा नहीं चला तो उसे सीज कर दिया जाएगा।