
बिधुत चेकिंग के लिए गई अधिकारियों को गालियां दी बिना चेकिंग के वापस लौटे।
मैनपुरी।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूपपुर पोस्ट अंजनी के अनिल कुमार पुत्र अशर्फी लाल के घर पर विधुत अधिकारियों के टीम में अमित कुमार नोडल अधिकारी , देवकीनंदन ,अमन ,जगतपाल ,धर्मेन्द्र लाइन मेंन के साथ राजस्व वसूली व चेकिंग के लिए पहुचे तो वह भद्दी भद्दी गालियाँ देने लगा उसने चेकिंग नही करने दी झगड़े की सम्भावना को देखते हुये सभी टीम के सदस्य वापस लौट आये उसने सरकारी कार्य मे बाधा डाली अमित कुमार ने तहरीर लिखकर थाना कोतवाली को दी तथा अपने उच्च अधिकारियों को सूचित किया।