( एटा ) जून जुलाई में पढने वाली भीषंण गर्मी से अकुलाऐ जनसामान्य वर्ग के लोगों के हलक तर करने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा नगर क्षेत्र के अंतर्गत कुछ चिन्हित स्थानों पर आज सोमवार को वाटर कूलरों की स्थापना कर उपलब्ध कराऐ गऐ शुद्ध ठन्डे पेयजल की जलशालाऐं पालिकाध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता उर्फ राजू की नगर के जनसामान्य वर्ग के लोगों के लिए एक अनुकर्णनीय पहल है ! जनपद के सुदूरवर्ती क्षेत्र की आदर्श नगर पालिका परिषद अलीगंज जिले की पहली नगर पालिका है जिसने अपने सीमित संसाधनों के बाबजूद भी जनसामान्य वर्ग के लोगों को भीषंण गर्मी में राहत प्रदान करने का प्रयास किया है ! पालिकाध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता उर्फ राजू ने बताया कि पालिका द्वारा नगर क्षेत्र के अंतर्गत गांधी चौराहा, डाक बगंला, सराय रोड, नगला पडाव पर वाटर कूलर को स्थापित कर शुद्ध पेयजल आम आदमी को उपलब्ध कराने की पहल की गयी है ! उन्होने कहा कि शहर में अभी कुछ और स्थान पालिका द्वारा चिन्हित किए जा रहे हैं जहां वाटर कूलर स्थापित किऐ जाऐगें !