सिद्धार्थनगर पुलिस नें अब तक कुल 551 वाहनों की नीलामी से कुल 68,80,940/- रु0 का राजस्व लाभ कराया

राजेश कुमार शास्त्री

सिद्धार्थनगर पुलिस नें अब तक कुल 551 वाहनों की नीलामी से कुल 68,80,940/- रु0 का राजस्व लाभ कराया है

सिद्धार्थनगर । आपरेशन क्लीन’ के अन्तर्गत थाना भवानीगंज पर मुकदमों से सम्बन्धित कुल 14 वाहनों की नीलामी कराकर मय GST कुल 66,080/- रू0 के राजस्व की प्राप्ति हुई । इस प्रकार सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा अब तक कुल 551 वाहनों की नीलामी कर की गई जिससे 68,80,940/-रु0 राजस्व का लाभ हुआ ।

बताया जाता है कि थाना परिसर व परिसर के बाहर बेतरतीब तथा बेहिसाब संख्या में दो पहिया व चार पहिया वाहन खड़े रहते हैं। इन वाहनों से थाने की काफी अधिक भूमि व्यर्थ हो जाती है व दैनिक थाना कार्यों में व्यवधान उत्पन्न होता है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जिले के सभी थानों के भ्रमण के दौरान पाया गया कि थाना परिसर में लम्बे समय से काफी संख्या में लावारिस, मालमुकदमाती व एम0वी0 एक्ट में सीजशुदा वाहन खड़े हैं। जो धूप, गर्मी, बरसात की वजह से जंग लगकर धीरे-धीरे नष्ट हो रहे हैं। जिस कारण से न्यायिक प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न होता है साथ ही राष्ट्रीय सम्पत्ति की हानि हो रही है। वाहनों के क्षरण के कारण थाना परिसर में रहने व आने-जाने वालो व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव की सम्भावना बनी रहती है। थाना परिसर में लम्बे समय से खड़े वाहनों के सम्बन्ध में समय-समय पर न्यायालय द्वारा निर्देश दिये गये है ।
उच्चतम न्यायालय में स्पेशल लीव पिटीशन (क्रिमिनल) सं0 2745/2002 सुन्दर भाई अम्बालाल देसाई बनाम गुजरात राज्य में प्रदत्त व्यवस्था के क्रम में थाने में खड़े वाहनों के निस्तारण हेतु अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में थाने पर खड़े माल मुकदमाती व अन्य वाहनों के निस्तारण हेतु जनपद सिद्धार्थनगर में ‘आपरेशन क्लीन’ 14 जुलाई 2022 से प्रारम्भ किया गया । ‘आपरेशन क्लीन’ के अन्तर्गत सभी थानों को चरणबद्ध एवं समयबद्ध लक्ष्य दिया गया । सक्षम न्यायालय से आदेश प्राप्त कर ‘आपरेशन क्लीन’ के अन्तर्गत कार्यवाही प्रचलित है |
राणा महेन्द्र प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज, कुणाल उप जिला मजिस्ट्रेट डुमरियागंज, बृजेश कुमार आर0आई0 सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सिद्धार्थनगर की गठित कमेटी द्वारा थाना भवानीगंज में लम्बित माल मुकदमाती, एमवीएक्ट से सम्बन्धित सीज शुदा कुल 14 वाहनों जिसमें 13 दोपहिया वाहन (एम0वी0 एक्ट में सीज –12, लावारिस-01), 01 चार पहिया वाहन मालमुकदमाती की नीलामी थाना भवानीगंज परिसर में विधि सम्मत तरीके से करायी गयी । जिससे कुल नीलामी की धनराशि मय GST कुल 66,080/-रू0 का राजस्व प्राप्त हुआ । जिसको राजकीय कोषागार में जमा कराया जायेगा ।
पूर्व में थाना शोहरतगढ़ से 98 वाहन, ढ़ेबरुआ से 94 वाहन, डुमरियागंज से 93 वाहन, थाना इटवा से 72 वाहन, चिल्हिया से 45 वाहन, थाना कपिलवस्तु से 26 वाहन, थान लोटन से 25 वाहन, थाना सिद्धार्थनगर से 24 वाहन, थाना उसका बाजार से 21 वाहन, खेसरहा से 13 वाहन, पथरा बाजार से 11 वाहन, जोगिया उदयपुर से 09 वाहन, मिश्रौलिया से 04 वाहन, शिवनगर डिड़ई से 02 वाहनों की नीलामी करायी जा चुकी है । अब तक कुल 551 वाहनों की नीलामी से कुल 68,80,940/- रु0 राजस्व की प्राप्ति हुई है ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks