राजेश कुमार शास्त्री
डुमरियागंज पुलिस नें दो गुमशुदा (बालक) को बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया

सिद्धार्थनगर । जनपद सिद्धार्थनगर के थाना डुमरियागंज पुलिस नें दो गुमशुदा (बालक) को अथक प्रयास से बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
मिली सूचना के मुताबिक अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व राणा महेन्द्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के निर्देशन में थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर से लापता (गुमशुदा) मो0 तौफिक पुत्र अबरार हसन सा0 तिनहरी थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर उम्र 13 वर्ष व मो0 नासिर पुत्र मो0 खालिद हुसैन सा0 तिनहरी थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर उम्र 12 वर्ष को थाना डुमरियागंज पुलिस द्वारा गुमशुदा उपरोक्त को अथक प्रयास से बरामद कर विधिक कार्यवाही के उपरान्त उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
गुमशुदा हुए बालको का विवरण मो0 तौफिक पुत्र अबरार हसन सा0 तिनहरी थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर उम्र 13 वर्ष व मो0 नासिर पुत्र मो0 खालिद हुसैन सा0 तिनहरी थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर उम्र 12 वर्ष ।
बरामद करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक देवनन्दन उपाध्याय थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर व निरीक्षक वकील पाण्डेय थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर व हे0का0 सतीश कुमार सिंह थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर व हे0का0 गणेश दत्त मिश्र थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।