एटा–वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा किया गया थाना अलीगंज का वार्षिक निरीक्षण।

आज दिनांक 17.1.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह द्वारा थाना अलीगंज का वार्षिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा पत्रवालियों व अभिलेखों का गहराई से अवलोकन कर उनके रखरखाव,एवं उनको आध्याविधिक करने हेतु कहा गया। शस्त्रागार के निरीक्षण के दौरान शस्त्रों को चेक करते हुए उनके साफ-सफाई एवं उच्च कोटि के रखरखाव हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा भोजनालय में भोजन की गुणवत्ता को परखते हुए भोजनालय की साफ सफाई, भोजन की उच्चगुणवत्ता हेतु एवं थाने में लावारिस वाहनों के समय से निस्तारण करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देेश दिए गए।