
एटा ब्रेकिंग…एटा महोत्सव में कनैया मित्तल ने मचाया धमाल, एक से एक भजनों को सुनकर अपनी जगह पर ही लोग जमकर झूमे, टॉर्च जलाकर कनैया मित्तल का स्वागत कर जमकर बजाई तालिया, 10 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ ने सयमित तरीके से खाटू प्यारे के भजन,गीत “कनैया मित्तल” के मुख से एक टक होकर अपनी जगह मस्त होकर भजन सुने, लोगो ने कनैया मित्तल के साथ आ रहा हु बाबा…जो राम को लाये है, हम उनको लाएंगे यूपी में फिर से हम भगवा लहरायेंगे लोगों ने साथ गाकर जमकर की मस्ती,