नये ड्राइवर लाइसेंस बनाने की हरी झंडी दी परिवहन विभाग द्वारा
कोरोना महामारी के बाद 22 मार्च को देश मे लोकडाउन के बाद परिवहन विभाग द्वारा जनता के जीवन को सर्वोपरि रखते हुये, देश के सभी कार्यालय पुर्णरुप से बन्द करने के निर्देश दिये थे,अब पुनः नये लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया सोमवार(आज) से शुरु होने जा रही हैं,
सामाजिक दुरी का पालन करना होगा सुनिश्चित,नही तो होगी कार्यवाही
शासन का सख्त निर्देश है कि सभी ARTO कार्यालयो पर सामाजिक दुरी के लिये सख्त रुख रखे व लगातार इस बात का भी ध्यान रखे कि संक्रमित व्यक्ति की पहचान हो सके, इसके लिये पुर्व मे भी निर्देश दिये गये है कि कार्यालय मे कोरोना डेस्क भी बनाये,
कैसे होगा आवेदन समझे
तीन शिफ़्टो मे सिर्फ़ 33 फ़ीसदी ही आवेदको को बुलाया जायेगा,व इसके लिये विभाग ने समय भी निर्धारित किया है सुबह 10 से 12,दोपहर 12:30 से 2:30 एवम 3 से शाम 5 बजे तक आवेदको को पहुचना होगा,
परिवहन आयुक्त ने बताया कि आवेदको के लिये हेल्पलाइन भी जारी की गई है
आवेदक टोल फ़्री नम्बर पर अपना DL नम्बर बता कर समस्याये बता सकते हैं टोल नम्बर पुर्व का बदल कर दिया नया नम्बर 1800-572-3363
लाइसेन्स सम्बन्धित किसी भी तरह की समस्या के लिये आयुक्त परिवहन द्वारा मुख्यालय पर ही शिकायत सुनी जायेगी,