गाजियाबाद पुलिस ने करोड़ों की ठगी करने वाले 6 बदमाश दबोचे : ऑनलाइन फ्री शॉपिंग और एयर इंडिया में नौकरी दिलाने का देते थे झांसा –

गाज़ियाबाद : ऑनलाइन शॉपिंग और एयर इंडिया में नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के 6 शातिरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के है, जो कि हैदराबाद, मुंबई, नैनीताल और उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों के लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके है। आरोपी जरूरतमंद लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पहले ओएलएक्स, अमेज़न पर अपना एड और अपना कांटेक्ट नंबर डालते थे। जैसे ही कोई उन्हें फोन करता तो उन्हें ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर सस्ते गिफ्ट का ऑफर देते थे। इसके अलावा एयर इंडिया में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए ऐंठते थे। लोगों को शक न हो इसके लिए वह एयर इंडिया के फर्जी नियुक्ति पत्र पोस्ट ऑफिस के द्वारा घर भेज देते थे।
आरोपियों की पहचान
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि साइबर सैल और कविनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार रात दबिश के दौरान गांव ताजपुर पहाड़ी निकट प्रकाश पेट्रोल पंप बदरपुर बॉर्डर बिल्डिंग के चौथे फ्लोर से राजू पुत्र किशन सिंह निवासी तिलक गढ़ी मथुरा, सत्यपाल सिंह उर्फ कान्हा पुत्र रमेश चन्द्र निवासी अधिंयार मथुरा, महेश कुमार पुत्र प्रकाश सिंह निवासी चौरोली गौतमबुद्ध नगर, नागेन्द्र उर्फ पंगा पुत्र घनश्याम निवासी दौलताबाद फरीदाबाद, शिवम पुत्र ध्रुव सिंह निवासी संगम विहार नई दिल्ली, अजुन पत्र नरेश सिंह निवासी विश्वास पार्क उत्तम नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 19 मोबाइल फोन, 42 रुपए, एयर इंडियार के नियुक्ति पत्र और कार बरामद किया गश।
अब तक सैकड़ों लोगों को बनाया शिकार
एसीपी ने बताया कि अरोपी सोशल मीडिया पर ऑनलाइन शॉपिंग का काम करते हैं जो उन्हें सस्ते दामों, गिफ्ट में लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए अपना एड डालते है और उस पर अपना मोबाइल नंबर भी डालते है। कॉलिंग कर के लोगों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर और लोगों को ऑनलाइन फ्री शॉपिंग का ऑफर देकर ठगी का काम करते हैं। अब तक सैकड़ों जरूरतमंदो को एयर इंडिया में नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपना शिकार बना चुके हैं।
हैदराबाद से लेकर नैनीताल तक फैला जाल
आरोपी अब तक करोड़ों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके है। जो कि हैदराबाद, मुम्बई, नैनीताल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों के लोगों के साथ ठगी कर चुके है। ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपना ठिकाना बदल देते थे। हैदराबाद, मुम्बई, नैनीताल पुलिस द्वारा भी पूर्व में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। जिनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।