*मरीजों की बढ़ती संख्या पर जीवन ज्योति आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज में 250 बेड का अस्पताल तैयार*

कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 को समर्पित एल-1 अटैच्ड अस्पताल तैयार कर लिया गया है।खेरेश्वर मार्ग लोधा स्थित जीवन ज्योति आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज में 250 बेड का अस्पताल तैयार किया गया है। वहां पर डॉक्टर, नर्स सहित अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती हो चुकी है।अतरौली स्थित 100 बेड का एल-1 भरने के बाद इस हॉस्पिटल में भर्ती शुरू कर दी जाएगी।रविवार 2:00 बजे तक जनपद में कोरोनावायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 206 थी।100 बेड के अतरौली स्थित एल-1 हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की संख्या 87 है।बाकी मरीज जेएन मेडिकल कॉलेज एवं पंडित दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय स्थित एल-2 हॉस्पिटल में है।कुछ मरीज निजी एवं शहर के बाहर भी उपचार करा रहे हैं।इधर, संख्या बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अतरौली के एल-1 हॉस्पिटल में 20 बैड की वृद्धि पर विचार कर रहे हैं।उसके बाद भी जरूरत पड़ती है तो खेरेश्वर मार्ग लोधा स्थित जीवन ज्योति आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 हॉस्पिटल तैयार है।इसे एल-1 अटैच्ड का दर्जा प्राप्त है।