
एटा- अलीगज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम मोहम्मद नगर बझेरा में करीब 07 माह पूर्व एक युवक की गोली मारकर हत्या करने एवं साक्ष्य मिटाने की घटना प्रकाश में आया वांछित ₹10,000 इनामिया अभियुक्त रिंकू उर्फ सुमित गिरफ्तार।
घटना:- दिनांक 18.06.2022 को वादी श्री वादी मदन उर्फ बबलू पुत्र चित्रपाल निवासी ग्राम मोहम्मद नगर बझेरा थाना अलीगंज जनपद एटा द्वारा थाना अलीगंज पर इस आशय की लिखित सूचना दी गयी कि दिनांक 17/06/2022 को शाम लगभग 10 बजे प्रार्थी का साला गोपाल परिहार पुत्र ओमवीर निवासी कटिन्ना मानिकपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रूखाबाद जो कई वर्षो से ग्राम मोहम्मद नगर बझेरा में रह रहा था। घात लगाकर गाँव के पप्पू उर्फ पवनेश पुत्र सोनपाल आदि 05 नफर द्वारा साले गोपाल परिहार उपरोक्त को गोली मार देना जिसकी इलाज हेतु ले जाते समय मृत्यु हो जाने के संबंध में दी। इस सूचना पर थाना अलीगंज पर मु0अ0स0 173/2022 धारा 147, 148, 149, 302, 34 आईपीसी बनाम पप्पू उर्फ पवनेश आदि 05 नफर के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना के फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना अलीगंज को निर्देशित किया गया। आज दिनांक 14/01/2023 को थाना अलीगंज पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में वाँछित ₹10000 का इनामिया अभियुक्त रिंकू उर्फ सुमित पुत्र प्रमोद कुमार निवासी मो0 नगर बझेरा थाना अलीगज एटा हाल निवासी मो0 मिश्राना कस्बा व थाना भोगांव जनपद मैंनपुरी को समय 07.46 बजे कैल्ठा चौराहे से गिरफ्तार कर थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नोट- मुकदमा उपरोक्त में वांछित दो अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता :-
1- रिंकू उर्फ सुमित पुत्र प्रमोद कुमार निवासी मो0 नगर बझेरा थाना अलीगज एटा हाल निवासी मो0 मिश्राना कस्बा व थाना भोगांव जनपद मैंनपुरी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह
- निरीक्षक अपराध प्रदीप सिंह
- आरक्षी मनीष कुमार
- म0का0 आरती राजपूत