मीडिया ही समाज का असली आईना — आदित्य प्रकाश वर्मा

मीडिया ही समाज का असली आईना — आदित्य प्रकाश वर्मा

( मडंलीय पत्रकार सम्मेलन में हुआ पत्रकारों का सम्मान )

एटा ! आज शनिवार को एटा महोत्सव के भव्य पंडाल मे आयोजित कार्यक्रमों की श्रखंला में मडंलीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन साप्ताहिक अभिमत ऐशिया के प्रबंध संपादक जनाब मोहसिन मलिक के संयोजन में समपन्न हुआ ! कार्यक्रम का शुभारम्भ आदित्य प्रकाश वर्मा आईपीएस सेनानायक 43 वीं पीएसी बटालियन,अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार , अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिहं कुशवाहा , सीओ सिटी राजकुमार सिहं व अन्य वरिष्ठ पत्रकार साथियों के कर कमलों से मां सरस्वस्ती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया ! सम्मेलन में प्रथम वक्ता के रूप में पत्रकारों को संबोधित करते हुऐ आदित्य प्रकाश वर्मा आई.पी.एस. ने कहा कि भारत का मीडिया असल मायने में समाज का असली आईना है , क्योंकि मीडिया की कलम से उकेरे गऐ अक्षर जब कागज पर अखबार के रूप में अवलोकन के लिऐ जनता के सामने पहुंचते है तब देश दुनियां में क्या हो रहा है उसकी जानकारी सभी लोगों तक पहुंचती है ! सम्मेलन को कई अधिकारियों व पत्रकारों ने भी संबोधित किया ! इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष जनाब हाजी डा. रेहान फारूख प्रधान संपादक अभिमत ऐशिया एवं एम.डी. एफ.एच. मेडीकल कालेज एत्मादपुर द्वारा सम्मेलन में आऐ सभी पत्रकारगणों को माल्यार्पण व शाल पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ! इस अवसर संयुक्त प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष सुनील मिश्रा एवं प्रदेश महामंत्री प्रमोद लोधी सहित वरिष्ठ पत्रकार राकेश कश्यप , शैलेन्द्र उपाध्याय , धनंजय भदौरिया , सुनील यादव , अमित यादव , सुघीर सक्सैना , मदन गोपाल शर्मा , राजू उपाघ्याय , विशनपाल चौहान , दिनेश शर्मा , संदीप शर्मा , नेत्रपाल सिहं चौहान , संदीप दीक्षित , प्रदीप वर्मा , राहुल वर्मा , देवांश वर्धन कश्यप , राकेश भदौरिया , आर.बी. द्विबेेदी , इबलाश खान सहित काफी संख्या में पत्रकारगंण मौजूद रहे !
रिपोर्ट – राकेश कश्यप ब्यूरो चीफ दैनिक दीक्षित टाइम्स एटा/ कासगंज

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks