
एटा- थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य 3500 रुपए नगद, चार बंडल नोट साइज कटे हुए, कॉपी, रबर बैंड तथा एक ईको कार सहित गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजकुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर केनरा बैंक की आड में खडे ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य 1.नवीन चौहान उर्फ लक्की पुत्र राजकुमार उर्फ दयानन्द चौहान उर्फ सन्ते निवासी कडेरा थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद 2. पकजं पुत्र राजकुमार उर्फ दयानन्द चौहान उर्फ सन्ते निवासी उपरोक्त को मय 3500 रुपये व चार बन्डल नोट साइज कटे हुये व दो कॉपी व एक अधी कॉपी दफ्तीदार, तीन रुमाल व 26 रबर बैण्ड व एक ईको कार सहित गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध मु0अ0स0 40/2023 धारा 417 भादंवि थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी अभियुक्तों का नाम पताः-
- नवीन चौहान उर्फ लक्की पुत्र राजकुमार उर्फ दयानन्द चौहान उर्फ सन्ते निवासी कडेरा थाना साहिवावाद जिला गाजियावाद
- पकजं पुत्र राजकुमार उर्फ दयानन्द चौहान उर्फ सन्ते निवासी उपरोक्त बरामदगी-
- 3500 रुपये व चार बंडल नोट साइज कटे हुये व दो काँपी व एक अधी काँपी दफ्तीदार, तीन रुमाल व 26 रबर बैण्ड
- एक ईको कार
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल टीम –
- उ0नि0 जितेन्द्र गौतम
- का0 धर्मेन्द्र
- का0 राहुल लौर
- का0जयवीर