एटा ब्रेकिंग:-

दबंगों ने दलितों के साथ की बर्बरता,
दबंगों ने दलितों के बस्ती पर बरसाए ईंट पत्थर, शादी
समारोह में खलल,
चंदन कश्यप नामक बीजेपी नेता पर लगे पथराव के
आरोप।
दलित बस्ती में पथराव के बाद का वीडियो हुआ
वायरल,
दलित की तहरीर पर बीजेपी नेता सहित 15 लोगों पर
एफआईआर दर्ज,
15 जनवरी को दलित के घर उसकी बेटी की होनी है
शादी,
एटा-राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला।