एटा ब्रेकिंग—–

एटा रोटी बैंक के मेंबर मोहित यादव ने अपना जन्मदिन रोटी बैंक के मेंबरों तथा गरीब लोगों और बच्चों के साथ मनाया
एटा रोटी बैंक के मेंबरों द्वारा यह जानकारी दी गई कि रोटी बैंक की स्थापना 5 अप्रैल 2018 को अमीर भाई शानू मिर्जा एवं कई मेंबरों द्वारा की गई
रोटी बैंक 5 अप्रैल 2018 से लगातार गरीब मजबूर लोगों की सहायता करती चली आ रही है
रोटी बैंक प्रतिदिन शाम को गरीब बेसहारा मजबूर लोगों को खाना खिलाकर यह संदेश देती है कि कोई भी गरीब मजबूर भूखा ना सोए
रोटी बैंक के मेम्बर हर साल अपना बर्थडे ऐसे ही गरीब बाच्चोंके साथ मिल कर मानते है ।
रोटी बैंक के मेंबर मोहित यादव ने कहा की रोटी बैंक के समस्त मेंबरों को अपना जन्मदिन रोटी बैंक के मेंबरों तथा गरीब बच्चों के साथ मनाना चाहिए
जन्मदिन के मौके पर मोहित यादव ने गरीब लोगों एवं बच्चों के साथ केक काटा साथ ही बच्चों के लिए मिठाइयां समोसे चाऊमीन इत्यादि वितरण की
रोटी क्लब के मेंबरों ने एवं गरीब लोगों एवं बच्चों ने मोहित यादव की लंबी उम्र की कामना की और कहा कि रोटी बैंक का हाथ हमारे ऊपर हमेशा बना रहे