
धीरे-धीरे बनारस में ऑटो चालक और रिक्शा चालक को सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं
भारतीय मीडिया फाउंडेशन परिवहन फोरम बस एक ही लक्ष्य चालक साथियों पर हो रहे अत्याचार और शोषण के खिलाफ लड़ना
बनारस में अब ऑटो चालकों को खड़ा करने के लिए जगह बनाई जाएगी पीडब्ल्यूडी यातायात नगर निगम और आरटीओ विभाग मिलकर इस व्यवस्था को चिन्हित कर बहुत जल्द जमीन पर उतारने का काम करेंगे/साथ में नगर निगम जो स्टैंड की सूची उस इस टेंडर को भी तैयार करेगी और भारतीय मीडिया परिवहन फोरम इस लड़ाई को मजबूती से लड़ रहा है और उसकी लड़ाई सिर्फ 1 जिले की नहीं है उसकी लड़ाई पूरे प्रदेश की है
तो जो भी चीजें बनारस में हो रहे हो पूरे प्रदेश के जिले में हो रहे हैं
गाजियाबाद मुरादाबाद कानपुर अलीगढ़ बरेली तमाम महानगरों में यह व्यवस्था सही की जा रही है
लेकिन चालकों को भी अब अपनी कमी को सही करना होगा
अपने गाड़ियों के पेपर और अपना ड्राइविंग लाइसेंस सही रखना होगा खास करके बनारस के ऑटो चालक रिक्शा चालक साथियों के लिए आप ही स्मार्ट सिटी में गाड़ी का संचालन कर रहे हैं आपको भी आप कोस्मार्ट बन के रहना पड़ेगा
परिवहन फोरम एक ही लक्ष्य सरकार द्वारा चालक कल्याण बोर्ड बनाया जाए और परिवहन फोरम खुद चालक राहत कोष बनाएगी
भ्रष्टाचार मुक्त हो संचालन शासन-प्रशासन का शोषण बंद हो
जुबेर खान बागी राष्ट्रीय अध्यक्ष परिवहन फोरम भारतीय मीडिया फाउंडेशन