राजेश कुमार शास्त्री
अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल भी करवाया गया

सिद्धार्थनगर । पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर नें पुलिस लाइन्स में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गई । सलामी ग्रहण करने के उपरांत पुलिस बल की दौड़ कराई गई एवं टोली वार परेड ड्रिल का निरीक्षण करते हुए परेड ड्रिल के संबंध में जानकारी दिया गया । इस दौरान अखिलेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन्स, भूतनाथ गुप्ता, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स सिद्धार्थनगर, पीआरओ पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार व लाइन्स के अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहें ।
इसके अतिरिक्त समस्त थानों पर भी शुक्रवार की परेड करायी गयी । शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त पुलिस कर्मियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल भी करवाया गया ।