राशन दुकानों पर शिविर लगाकर बनाएं आयुष्मान कार्ड, रिपोर्ट योगेश मुदगल
● पीएम आवास योजना ग्रामीण में लक्ष्य के सापेक्ष पात्रों को लाभान्वित करने के निर्देश
● कलक्ट्रेट सभागार में विकास, भूगर्भ जल, आकांक्षात्मक ब्लॉक की समीक्षा में निर्देश

एटा, । कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को भूगर्भ जल, शासन के नवीन 37 प्राथमिकता बिन्दु, आकांक्षात्मक ब्लॉक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने भूगर्भ जल संबंध में दो अक्टूबर 2019 से एक्ट को प्रभावी ढंग से लागू किए जाने के निर्देश दिए। इसमें कॉमर्सियल, कृषि कार्य के लिए किए जाने वोरिंग का पंजीकरण कराया जाए। जनपद स्तर पर गठित समिति, ब्लाक समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर समिति गठन भी किया गया है।
बैठक में डीएम ने कहा कि आरओ प्लांट, धुलाई केन्द्र संचालकों को भी एनओसी लेनी होगी। इसके लिए आवश्यक है जिले में उद्यमियों को भी इसके प्रति जागरूक किया जाए। डीएम ने कहा कि एटा-सकीट रोड पर विद्युत पोल सिफ्टिंग का कार्य विद्युत विभाग, आरईएस सामंजस्य रखते हुए पूर्ण किया जाए। अवागढ़ में नन्दी गोशाला का संचालन किया जाए। नगर पालिका सहित आसपास के ग्राम पंचायतों की भी मदद ली जाए। जनपद की सभी गोआश्रय स्थलों में गौवंशों की शतप्रतिशत ईयर टेगिंग की जाए। आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति काफी खराब पाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने कहा कि परिवार के मुखिया के साथ-साथ अन्य सदस्यों को भी जोड़ने का प्रयास किया जाए। पंचायत सचिव क्षेत्र भ्रमण कर सामूहिक विवाह योजना में 14 जनवरी तक पात्र लाभार्थियों के फार्म भी भरवाएं। आईजीआरएस जनशिकायतों का शासन की मंशानुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। आख्या को विभागीय अधिकारी स्वयं भी चैक करें। बैठक में सीडीओ डा. एके वाजपेयी, एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, सीएमओ डा. यूके त्रिपाठी, सीएमएस डा. अशोक कुमार, डीएसटीओ प्रदीप कुमार, बीएसए संजय सिंह विभागीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।