72 साल के वृद्ध ने की थी 24 की युवती से शादी, शव मिला
पहले वृद्ध से करा लिया बैनामा फिर की हत्या!, रिपोर्ट योगेश मुदगल
● भतीजे का आरोप बैनामा कराने के बाद की है हत्या
●थाना अवागढ़ के गांव नगला भूरा के पास मिला सुबह शव

एटा, । 24 वर्ष की युवती ने 72 वर्ष के वृद्ध से शादी कर ली। करीब एक वर्ष तक साथ रहने के बाद जमीन का बैनामा करा लिया। वृद्ध की गला दबाकर हत्याकर शव को सड़क किनारे फेंक दिया। भतीजे ने तहरीर दे दी है। हालांकि पुलिस ने तहरीर मिलने से इंकार किया है।
थाना कोतवाली देहात के गांव गदनपुर निवासी मूल चन्द्र (72) का शव गुरूवार सुबह थाना अवागढ़ के गांव नगला भूरा के पास पड़ा मिला। पुलिस मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची। चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही घरवालें भी पहुंच गए। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे भतीजे योगेन्द्र कुमार ने बताया कि ताऊ के नाम दस बीघा से अधिक जमीन है। आरोप है कि संपत्ति हड़पने के लिए गांव के ही एक युवक ने थाना मिरहची के एक गांव निवासी युवती से करीब एक साल पहले ताऊ की कोट मैरिज करा दी थी।
इसी दौरान 13विषे जमीन भी उस युवक ने अपने नाम करा ली थी। बाकी के खेत पर युवक ने दो लाख से अधिक का लोन लें लिया था। इसकी जानकारी होने के बाद ताऊ ने विरोध किया था। आरोप है कि युवक ताऊ को धमकाता था। बुधवार को शराब पिलाने के बाद गला दबाकर मारने का प्रयास किया था। हम सब घरवालों ने शिकायत की बात कहीं। आरोप है कि युवक, युवती, अन्य लोगों ने मिलकर हत्या कर दी है। एसएचओ अवागढ़ फूल सिंह का कहना है कि मामले में कोई भी तहरीर नहीं मिली है। दूसरी तरफ शरीर पर कोई चोट के निशान प्रतीत नहीं हो रहे है। पोस्टमर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी
मूलचंद्र की नहीं हुई थी शादी,युवती से कराई कोर्ट मैरिज
एटा। अवागढ़ पुलिस के अनुसार मूलचन्द्र सहित पांच भाई थे, जिनमें मूलचन्द्र की शादी नहीं हुई थी। घरवालों का आरोप है कि युवक ने जमीन हड़पने के लिए युवती (24) से वृद्ध मूलचन्द्र की शादी कराई थी।