राजेश कुमार शास्त्री
विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया

सिद्धार्थनगर । राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में वामा सारथी, पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन, उ0प्र0 नें रिजर्व पुलिस लाइन में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया ।
मिली सुचना के मुताबिस अध्यक्षा वामा सारथी, उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन, उ0प्र0 द्वारा पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवार के कल्याणार्थ हेतु आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के अनुक्रम में आज श्रीमती कामिनी कौशल अध्यक्षा वामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन सिद्धार्थनगर एवं अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन के क्रम में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में रिजर्व पुलिस लाइन्स सिद्धार्थनगर में 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता, 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता, 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता, लम्बी कूद, हैमर थ्रो, डिस्कस थ्रो तथा बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता, जिसमें प्रथम स्थान सदानन्द यादव, द्वितीय स्थान आनन्द, तृतीय स्थान राजू गौड़ ने प्राप्त किया, 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजू गौड़, द्वितीय स्थान सदानन्द, तृतीय स्थान आनन्द ने प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गोलू खरवार, द्वितीय स्थान सुनील यादव, तृतीय स्थान रामनिवास ने प्राप्त किया, लम्बी कूद प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान आनन्द, द्वितीय स्थान राजू गौड़ तथा तृतीय स्थान रामनिवास नें प्राप्त किया। हैमर थ्रो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एस0आई0ए0पी0 उमाशंकर यादव, द्वितीय स्थान पंकज, तृतीय स्थान अशोक कुमार ने प्राप्त किया, डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान का0 हरिवंश , द्वितीय स्थान का0 रामकरन यादव, तथा तृतीय स्थान का0 आनन्द नें प्राप्त किया तथा बालीबाल प्रतियोगिता जनपदों के समस्त सर्किलों के मध्य कराया गया जिसमें फाइनल मुकाबला सदर सर्किल व इटवा सर्किल के मध्य हुआ। फाइनल मुकाबले में सदर सर्किल विजयी हुई । उक्त प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को श्री अखिलेश वर्मा क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन्स द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया । प्रतियोगिता के दौरान भूतनाथ गुप्ता, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे ।