
भाजपा युवा मोर्चा द्वारा यंग इंडिया रन प्रतियोगिता आयोजित।
कासगंज।आज यहां स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर युवा दिवस पर , भाजपा हाईकमान के निर्देश पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा यंग इंडिया का आयोजन किया गया ।
दौड़ प्रतियोगिता भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीप प्रतिहार के नेतृत्व में सोरों गेट पर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय द्वार से शुरू होकर मामों ग्राम सोरों गेट पर संम्पन्न हुई , इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिनेश कुमार , द्वितीय स्थान सतवीर तथा तृतीय स्थान रानू को प्राप्त हुआ । तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान कु. ममता को द्वितीय स्थान कु.रुचि को तथा तृतीय स्थान कु. कुन्ती को मिला।
इस उपलक्ष्य में भाजपा जिला कार्यालय पर सभागार में जिलाध्यक्ष के पी सिंह सौलंकी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष निखिल माहेश्वरी ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख यशवीर सिंह , डॉ खूब सिंह वर्मा , मीडिया प्रभारी के के सक्सैना सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं भाजयुमो के कार्यकर्ता मौजूद थे।