
कासगंज। सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में विद्या भारती , द्वारा आयोजित शिक्षा , खेल , विज्ञान , कला और संस्कृति के क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति द्वारा दीप प्रज्वलन के उपरांत सरस्वती वंदना में सहभागिता की गई , इस अवसर पर छात्रों व उनको शिक्षा प्रदान करने वाले आचार्यों और प्रधानाचार्य को सम्मान चिन्ह भेंट कर उनका उत्साह वर्धन किया गया, इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विद्या भारती समाज को संस्कार युक्त छात्र प्रदान कर रही, और साथ ही गुणवत्ता युक्त शिक्षा भी जो आज की बहुत बड़ी जरूरत है। विद्या भारती की और से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का अभिनंदन किया गया।
डॉ विनय शौनक कासगंज।