जोशीमठ में अभी डेढ़ लाख की मदद दी जाएगी, शिफ्टिंग के लिए 50 हजार, मुआवजा बाद में, फिलहाल 2 होटल तोड़े जाएंगे, घर नहीं, कर्णप्रयाग में भी दरार की खबर

उत्तराखंड के जोशीमठ में जिन 723 घरों में दरारें आई हैं, उनके रहवासियों को अभी डेढ़ लाख रुपए की मदद की जाएगी. 50 हजार रुपए शिफ्टिंग के लिए और मुआवजे के एडवांस के तौर पर एक लाख रुपए दिए जाएंगे. फाइनल मुआवजा क्या होगा, ये बाद में तय किया जाएगा. एक हफ्ते में सर्वे पूरा होगा और उसके बाद ये मदद दी जाएगी.
प्रभावित परिवारों से आज बातचीत के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव एम सुंदरम ने फैसलों की जानकारी मीडिया में दी. उन्होंने कहा कि अभी कोई घर नहीं तोड़ा जाएगा, केवल 2 होटल तोड़े जाएंगे. घरों पर लाल निशान उन्हें खाली करने के लिए लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि होटल मालिकों से भी बातचीत हो गई है, वे प्रशासनिक कार्रवाई में सहयोग के लिए राजी हैं.
मलारी इन के मालिक टी सिंह राणा ने कहा- सरकार बद्रीनाथ जैसा मुआवजा देने को राजी नहीं है, वह मार्केट रेट पर मुआवजा देगी. हमने कहा कि रेट बता दीजिए और होटल गिरा दीजिए, उन्होंने रेट नहीं बताया. अब हम भी यहां से नहीं हटेंगे. उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के चंबा में भी मकानों में भी दरारें आ गई हैं. जोशीमठ के ऊपरी इलाकों में बारिश शुरू, बद्रीनाथ में बर्फबारी भी हो रही.