पंजाब में PCS अफसरों की हड़ताल ख़त्म, CM भगवंत मान ने ड्यूटी पर नहीं लौटने पर दी थी सस्पेंड करने की वार्निंग

पंजाब में लुधियाना के रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की विजिलेंस द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद से ही पंजाब के PCS अधिकारियों की शुरू हुई स्ट्राइक दोपहर 2 बजे के बाद खत्म हो गई है. सभी जल्द ही ड्यूटी जॉइन करेंगे. कुछ समय पहले ही PCS अधिकारियों और मुख्यमंत्री भगवंत मान के प्रिंसिपल सेक्रेटरी वेणु प्रसाद के बीच बैठक चल रही थी.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी अधिकारियों को चेतावनी जारी करते हुए 2 बजे तक ड्यूटी जॉइन करने का अल्टीमेटम दे दिया था, जो खत्म हो गया. वेणु प्रसाद ने स्पष्ट किया कि करप्ट अधिकारियों के खिलाफ सरकार सख्त है. इसे PCS अधिकारी भी मानते हैं और उन्होंने जल्द अभी से ड्यूटी जॉइन करने की बात कही है.