2 वर्षीय पुत्री गौरा का रात को सोते समय मथुरा जं० रेलवे स्टेशन से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी

मथुरा।जीआरपी अनुभाग आगरा के थाना मथुरा जं० पर दिनांक 07/01/2023 को वादिया श्रीमती फूलमती देवी द्वारा अवगत कराया कि उनकी 2 वर्षीय पुत्री गौरा का रात को सोते समय मथुरा जं० रेलवे स्टेशन से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिसके संबंध में थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन पर मु०अ०स० 08/23 धारा 363 IPC पंजीकृत किया गया है।
अत: आपको उपरोक्त बच्ची के सीसीटीवी फुटेज मय डिटेल्स इस आशय से प्रेषित किए जा रहे है की आप अपने स्तर से अपने सहयोगी/ वालंटियर ग्रुप में भेजकर उपरोक्त चोरी/गुमशुदा बच्ची की तलाश करने में जीआरपी मथुरा जं० को अपेक्षित सहयोग प्रदान कर, बच्ची की शीघ्र व सकुशल बरामदगी करने में सहायता प्रदान करेंगे।
बच्ची के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त होने पर कृपया मो०न० 9454404419/ 86506 01601 प्रभारी निरीक्षक मथुरा जंक्शन एवं मो०न० 7078747823 विवेचक उ०नि कुलवीर सिंह, 9454402549 जीआरपी कंट्रोल रूम पर अविलंब सूचना देने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks