तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत करमैनी में 1047 वृक्ष पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया -रिपोर्ट,जावेद अख्तर

कुशीनगर, तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत करमैनी में 1047 वृक्ष पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया

इसके साथ ही इन सभी गांवों में आम पीपल बात नीम आदि पौधे लगाया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता अजय राय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये वैषयिक जागरूकता एव पौधरोपण पर जोर दिया गांव के लोगो से अपील की अपने आस पास कम से कम दो पौधे जरूर लगाये आगे यह भी कहा कि मनुष्य के अंदर उपकार दया एव मनुष्यता के भाव संचित होने चाहिए ।

जो वृक्ष के भाती इस सम्पूर्ण धरा को परिवार समझ कर हर तरफ अपनी छाया व कृपा प्रदान करे वही ग्राम पंचायत अधिकारी सतीष राय ने बताया कि वृक्ष लगाना एक पूण्य का काम है। इसमें सभी की भागीदारी होनी चाहिए । हम सभी को पौधरोपण तक ही सीमित नही रहना चाहिये। इन पौधों को देख भाल तब तक करनी चाहिये ।जब तक कि वह वृक्ष का रुप धारण न कर ले । जब तक हम इसकी देख भाल नही करेंगे । तब तक ए हमारे लिये किसी भी प्रकार से लाभदायक नही होंगे। भारतीय समाज मे आदि काल से ही पर्यावरण संरक्षण को महत्त्व दिया गया है।भारतीय संस्कृति में पेड़ पौधों की पूजा की जाती है। बिभिन्न वृक्षों में विभिन्न देवताओं का वास माना जाता है। पीपल पर विष्नु और कृष्ण का ब्रह्मा विष्णु और कुबेर का माना जाता है। जब कि तुलसी का पौधा लक्ष्मी और विष्णु सोम चंद्रमा का बेल शिव का अशोक इंद्र का आम लक्ष्मी का कदम कृष्ण का नीम सीतला का इसके अलावा कुछ पेड़ ऐसे है जो पूजा पाठ में काम आते है। जिसमे महुअवा ,सेमल ,आदि सामिल है वराह पुराण में कहा गया है।जो व्यक्ति एक पीपल एक बड एक नीब दस फूल वाले या बेल दो अनार दो नारंगी और पांच आम का वृक्ष लगता है वह नरक में नही जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा नेता अजय राय भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री निवास राय ग्राम पंचायत अधिकारी सतीष राय , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डॉ. जफरुद्दीन अली, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि सुग्रीव कुशवाहा, रोजगार सेवक फिरोज अहमद , अरविन्द सिंह, महन्थ सिंह, सज्जाद अहमद, सुबास प्रसाद , वकील अहमद, अख्लाक अहमद, नूरऐन अली, संजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks