राजेश कुमार शास्त्री

यातायात नियम का पालन न करने वाले 30 वाहनों से पुलिस ने वसूला 28500/-रू0 शमन शुल्क के रूप में सिद्धार्थनगर । सड़क सुरक्षा माह के छठे दिवस पर अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी यातायात देवी गुलाम के कुशल निर्देशन में प्रभारी यातायात अमरेश कुमार मय यातायात पुलिस टीम द्वारा पी0ए0 सिस्टम,पोस्टर पम्पलेट आदि के माध्यम से साड़ी तिराहा, पेट्रोल पम्प तिराहा, सिद्धार्थ तिराहा, बर्डपुर आदि स्थानों पर यातायात जागरूकता से सम्बन्धित प्रचार-प्रसार किया ।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रभारी यातायात अमरेश कुमार मय यातायत टीम तथा ए0आर0टी0ओ0 द्वारा संयुत रूप से अभियान चलाकर मादक द्रव्यों का सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया तथा वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया, जिससे कोहरे में वाहनों की दृश्यता बढ़ सके एवम सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सके,तथा वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियम का पालन न करने वाले 30 वाहनों से 28500/-रू0 शमन शुल्क की कार्यवाही की गयी तथा आम जनमानस को हेलमेट व सीट बेल्ट धारण करने के पश्चात् ही वाहन चलाने और प्रत्येक दशा में यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया, जिससे होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में भारी कमी लायी जा सके ।