लैंगिक अपराध रोकने के लिए प्रशासन रहे एलर्ट:-निर्मला दीक्षित

एटा महोत्सव में मिशन शक्ति बनाम लैंगिक हमले पर गोष्ठी का आयोजन।
–लैंगिक अपराध रोकने के लिए प्रशासन रहे एलर्ट:-निर्मला दीक्षित।
एटा,
राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी एटा महोत्सव 2023 में मिशन शक्ति बनाम लैंगिक हमले पर समीक्षा एवं जागरूकता हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की थीम “हम एटा के लोग” रही। मिशन शक्ति कार्यक्रम में अध्यक्षता सुभाष चन्द्र शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता/सह प्रान्त बौद्धिक शिक्षण प्रमुख बृज प्रान्त,मुख्य अतिथि निर्मला दीक्षित सदस्य -पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश,अति विशिष्ट अतिथि हरीओम ययाति प्रांतीय प्रचारक सेवा भारती बृज प्रान्त, विशिष्ट अतिथि पी0एस0तोमर वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली, विवेक रत्न सिंह, विधि विशेषज्ञ ,लेखक एवं संपादक नई दिल्ली, राकेश गुप्ता वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली,धर्मेन्द्र सिंह एडवोकेट, उपाध्यक्ष-हाई कोर्ट बार एशो0इलाहाबाद, जैनेन्द्र सिंह बधेल एडवोकेट उच्च न्यायालय इलाहबाद,गौरी दुवे एवीवीपी प्रान्त मंत्री बृज प्रान्त,श्रीमती किरन निदेशक आदरी, श्यामलता वेद वरिष्ठ समाजसेविका रही।कार्यक्रम का संचालन/संयोजक पंकज कुमार एडवोकेट, सह संयोजक देवेंद् कुमार एडवोकेट, दिनेश कुमार एडवोकेट, दीपक पाठक एडवोकेट,विशाल अग्रवाल एडवोकेट, विकास, अनुज,श्रीमती विमलेश रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथि गणों ने दीप प्रज्वलन करके किया ।इसी के साथ बंधन गीत टीम विधि राजमूर्ति के साथ प्रगति,कोमल गुप्ता, यति, ट्विंकिल, पारुल, दीक्षा, अपराजिता उपाध्यय, प्रथम परिमार, उत्कर्ष परिमार, अलंकार संगीत विद्यालय की सखियों ने मिलकर सामूहिक रूप से वंदना गीत गाया। इस अवसर पर प्रथम वक्ता के रूप में कार्यक्रम सहसंयोजक विशाल अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि मिशन शक्ति बनाम लैंगिक हमले का तात्पर्य लगातार बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए समीक्षा एवं जागरूकता हेतु यह संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस पर हम सब लोगों को मिलकर अपराध कैसे रुके, इस पर चर्चा कर रहे हैं।मुख्य वक्ता हरिओम आयात ने कहा कि महिलाओं पर बढ़ते अपराध आश्चर्य का विषय है इसको जिला प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए। सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सीपी तोमर जी ने कहा कि इस प्रकार की कार्यक्रम पूरे देश में सरकार द्वारा आयोजित किए जाने चाहिए, महिलाओं पर बढ़ते अपराध और देश के लिए शर्मनाक बात है। सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश गुप्ता ने कहा कि सरकार की मिशन शक्ति का उद्देश्य तभी पूर्ण हो सकता है जब उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों को रोकने सरकार और प्रशासनका सहयोग रहना चाहिए। विधि विशेषण,लेखक विवेक रतन सिंह ने कहा कि मातृशक्ति को हम पूजते हैं।इसलिए मातृशक्ति को बार-बार प्रणाम करता हूं। शैलेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि बलात्कार जैसी घटनाएं शर्मनाक होती हैं। सरकार और प्रशासन और हम सब मिलकर इस पर काम करें तो ऐसी घटना रुक सकती हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्मला दीक्षित ने कहा कि एक हाथ से ताली नहीं बज सकती, हम महिलाओं को भी इस ओर ध्यान रखना होगा, कि हमारे बच्चे क्या कर रहे हैं, कहां जा रहे हैं और किस रूप में हैं। उनके पहनना कैसे हैं मोबाइल और टीवी पर उनका कितना संपर्क है। इस पर भी ध्यान देना होगा। जिला प्रशासन और पुलिस से मैं कहना चाहती हूं कि एटा जिले में बढ़ते बलात्कार के अपराधों और लड़कियों की गुमशुदगी को गंभीरता से लें और तत्काल जल्द से जल्द खुलासा करें ,पीड़ितों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि जो बेटियां गायब हैं जिला प्रशासन तत्काल उनकी खोज करें और उनके माता-पिता से मिलबाए , कई पीड़ितों ने भी मंच से अपनी व्यथा रोई,उनकी लड़कियां गायब है और कुछ को विवेचको से अभी न्याय नही मिल पा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुभाष चंद शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि बलात्कार जैसी घटना का होना गलत मानसिकता का परिचायक है। हम सब मिलकर इस पर अंकुश लगाएं,ऐसे कार्यक्रम लगातार भविष्य में भी होते रहे, तो हम सब मिलकर जन जागरूकता कार्यक्रम करते रहे और इसमें जिला प्रशासन को पूरा सहयोग करना होगा। कार्यक्रम संयोजक पंकज कुमार एडवोकेट ने कहा कि मिशन शक्ति बनाम लैंगिक हमले नामक कार्यक्रम पूरे प्रदेश में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से होगा। जिससे हम बलात्कार जैसी घटनाओं पर रोक लगाने में सरकार का सहयोग कर सकते है। पंचायत विकास संस्थान के सचिव देवेंद्र कुमार लोधी ने कहा कि हम लगातार पुलिस और प्रशासन का सहयोग करते रहते हैं जिससे भविष्य में कुछ घटनाओं पर समय से पहले ही घटित होने से पहले विराम लग जाता है।हमारे पंचायत विकास संस्थान के कार्यकर्ता इसमें सहयोग करते रहते हैं। अंत में देवेंद्र कुमार एडवोकेट ने निर्भीक पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को भी अंग वस्त्र भेंटकर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। और अन्त में समस्त मंचासीन अतिथि गणों एवं श्रोता गणों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों आंगनबाड़ी बहने,मुनेश चंद प्रधान, मीना राजपूत, शशी राजपूत, विष्णु पाल सिंह चौहान, राम प्रसाद माथुर, धर्मेंद्र कुमार, देश दीपक, बबलू चक्रवर्ती, ज्ञानेश कुमार, राकेश कश्यप, सुबोध गुप्ता ,अमोल श्रीवास्तव, शिवकुमार पाठक, जयप्रकाश वर्मा, संदीप शर्मा, विष्णु शर्मा ,शैलेंद्र उपाध्याय ,बसु गुप्ता, हिमांशु तिवारी, आशीष तिवारी, विष्णु शर्मा ,महिला कल्याण अधिकारी अंकिता सक्सेना, शिवानी, सरिता एडवोकेट, रूपेश कुमार,जगराम सिंह इंस्पेक्टर महिला बाल सुरक्षा प्रभारी ,विकास मित्र एडवोकेट, अवनीश कुमार एडवोकेट ,चन्द्र प्रताप आर्य,शैलेंद्र कुमार एडवोकेट, कृष्ण पाल सिंह एडवोकेटआदि सैकड़ो अधिवक्तागणो ,श्रोताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks