कोरोना संक्रमण की मैराथन दौड लगाते हुए तीसरे स्थान पर पहुंचा भारत- राजू आर्य
● संक्रमण बढ़ने की रफ्तार हो रही अमेरिका और ब्राजील सरीखी।
● सटीक उपचार आने तक बरतें सावधानी एवं संयम।
एटा।जनवादी पत्रकार संघ के प्रदेश प्रभारी एवं भारतीय गौरक्षा वाहिनी के ब्रजप्रान्त अध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य ने देश तेज़ी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रति चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भारत ने रूस को पछाड़ कर कोरोना संक्रमण के मामलों में विश्व में अपना तीसरा स्थान दर्ज करा लिया है। इसके साथ ही आर्य ने कहा कि संक्रमण की तीव्रता को देखते हुए यह कहना गलत नही होगा कि करीब 1 महीने में संक्रमण के आंकड़ों में भारत ब्राज़ील को भी पछाड सकता है।
आर्य ने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की रफ्तार अमेरिका और ब्राज़ील सरीखी होती जा रही है। बीते एक दिन में नए संक्रमणों का आंकड़ा 24 हजार पर कर चुका है। ऐसे में लोगों को पहले से और अधिक सावधान एवं सजगता से जीवन यापन करने की आवश्यकता है।
आर्य ने कहा कि विश्व भर के देशों से टीकों के विकसित होने के अच्छे संकेत आ रहे हैं और आशा है कि भारत में भी अगले 2 महीनों के भीतर टीके को संभवतः पूरी तरह से विकसित कर लिया जाएगा। किन्तु यह समय इस बात की खुशी मनाते हुए लापरवाही बरतने का नही बल्कि सटीक उपचार आने तक स्वयं को और अपने परिजनों को इस खतरनाक बीमारी से बचाये रखने का है।
बताते चलें कि भारत में प्रतिदिन 22 हज़ार से अधिक नए संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। देश में अब तक कोरोना वायरस के चलते 19 हज़ार 300 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। लेकिन इसी बीच राहत की खबर यह है कि संक्रमितों के स्वस्थ्य होने की दर में दिन प्रतिदिन इज़ाफ़ा हो रहा है जो कि काफी अच्छे संकेत हैं।