
कासगंज,
अंग्रेजी नववर्ष २०२३ के आगमन की पूर्व संध्या पर पुलिस ने व्यापक प्रबंध किए हैं जिसके तहत भीड़ भाड़ वाले , स्थानों रेलवे स्टेशन ,बस स्टैंड , मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों , मुख्य बाजार बैंकों , होटलों ,लाज, आदि पर पुलिस ने क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान , थाना प्रभारी कासगंज , डॉग स्क्वायड द्वारा पैदल मार्च किया गया , पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति ने बताया कि उच्चाधिकारियों से मिले निर्देश का पूर्ण तया पालन करते हुए पुलिस ने लोगों से शांति पूर्वक नववर्ष मनाए जाने की अपील की है उन्होंने बताया कि मन्दिरों पर और उनके आसपास सादे कपड़ों में भी पुलिस बल तैनात रहेगा साथ ही संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है उन्होंने जनपद और प्रदेश वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी।
डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।