लूट करने वाले तीन शातिर लुटरे गिरफ्तार, कार और तमंचा बरामद

*लूट करने वाले तीन शातिर लुटरे गिरफ्तार, कार और तमंचा बरामद* लखनऊ 5 जुलाई 2020 प्रभारी निरीक्षक राजकुमार थाना ठाकुरगंज उ0नि0 जगदीश प्रसाद पाण्डेय, विजय सिंह व हे0 का0 कायम रज़ा के अथक प्रयास से व मुखबिर की सूचना एवं CCTV फुटेज के आधार पर थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के भूअर पुल से विशाल उर्फ गोल्डी पाल पुत्र अमर सिंह पाल निवासी न्यू पारा कालोनी थाना पारा लखनऊ उम्र करीब 30 वर्ष और उसके दो अन्य साथी शेखर कुमार भारद्धाज पुत्र मुन्नी लाल एल0 डी0 ए0 कालोनी कानपुर रोड थाना कृष्णानगर लखनऊ उम्र करीब 40 वर्ष व अजीज अली उर्फ गोलू पुत्र हबीब अली कालोनी थाना पारा लखनऊ उम्र करीब 24 वर्ष को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। जिसके पास से चोरी की XUV 500 कार UP32 GL1166 एंव चोरी में प्रयुक्त वाहन नं0 UP32KN3635 वैगनार बरामद किया गया तथा तलाशी से विशाल उर्फ गोल्डी पाल के पास से एक देशी तमन्चा व दो जिन्दा कारतूस व 28 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। विशाल उर्फ गोल्डी पाल एक शातिर किस्म का टाप टेन अपराधी है, जिसके विरुद्ध जनपद लखनऊ के कई थानों में लूट, चोरी व गैगस्टर के मुकदमें दर्ज है

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks