
एटा ! उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी व उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक की पहल पर आज शनिवार की सुबह जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल एवं सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी की मौजूदगी में जीटी रोड स्थिति मंडी समिति के निकट संचालित अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने अपने कर कमलों से हैल्थ एटीएम का उदघाटन कर व्यक्ति के शरीर से संबधित विभिन्न प्रकार की निशुल्क: जांचे बिना चिकित्सक से कराने के लिऐ जनता जनार्दन के सुपुर्द किया ! इस अवसर पर एसीएमओ डा. राममोहन तिवारी,डा.रामसिहं,डा.सुघीर मोहन,डा.सर्वेश कुमार , डीपीएम मुहम्मद आरिफ , डीसीपीएम डा. जुबैर खान सहित एमओआईसी डा. रिषभ सक्सेना आदि विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे ! ञातव्य हो कि जनता जनार्दन को समर्पित किऐ गऐ हैल्थ एटीएम से सार्वजनिक तौर पर लोहों को रक्तचाप,पल्स प्रेशर , ब्लड शुगर,ऑक्सीजन लेबल ,हाईट , बजन , टेम्प्रेचर आदि अनगिनत स्वास्थ्य संबंधी जांचे निशुल्क: तौर पर उपलब्ध होंगी ! इसके अतिरिक्त आज ही दोपहर पश्चात ब्लॉक अवागढ के पीएचसी चुरथरा केन्द्र पर भी हैल्थ एटीएम का उदघाटन संबधित अधिकारियों द्वारा किया गया !