जिला पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई

कासगंज, कार्यालय जिला पंचायत सभागार में हर्षिता सिंह, मा० अध्यक्ष, जिला पंचायत की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई। मा० अध्यक्ष द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त मा० सदस्यों एवं जन प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए बैठक प्रारम्भ की अनुमति दी गई। मणीन्द्र सिंह अपर मुख्य अधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त माननीयों का स्वागत करते हुए बैठक का एजेण्डा बिन्दू के अनुसार गत बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनायी। जिसकी सदन द्वारा सर्वसम्मति से पुष्टि की गई। अपर मुख्य अधिकारी द्वारा सदन के समक्ष जनपद की वर्ष 2022-23 की मनरेगा कार्य योजना, जिला पंचायत का पुनरीक्षित बजट वर्ष 2022-23, जनपद के ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत ईट भटठों, दुकानों, फैक्ट्रियों व कारखानों की प्रचलित उपविधियों में संशोधन का प्रस्ताव सदन के समक्ष प्रस्तत किया, जिसे सदन द्वारा चर्चा उपरान्त सर्व सम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी। श्रीमती दीक्षा जैन, मुख्य विकास अधिकारी ने सदन को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद में सरकार द्वारा चलायी जा रही सरकारी योजनाओं को मानक के अनुसार गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त लाभार्थीपरक योजनाएं पात्र लाभार्थियों को मिले इसका पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। जनपद के विकास में उनको मा० जनपद प्रतिनिधियों का अपेक्षित सहयोग प्राप्त होता है जिस पर उन्होंने आभार व्यक्त किया। श्री अतुल प्रताप सिंह, अध्यक्ष, जिला सहाकारी बैंक ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद के विकास में सहकारी बैंक सदैव तत्पर रहता है ताकि किसानों को सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके। मा० अध्यक्ष द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि जिला पंचायत जनपद का समुचित विकास करने के लिए सदैव प्रयत्नशील है। ग्रामीण क्षेत्र में आवश्यकताओं को देखते हुए विकास कार्य कराये जा रहे हैं, जिसमें सभी का सहयोग प्राप्त हो रहा है, जो कार्य शेष है वे शीघ्र ही पूर्ण कराये जायेंगे। बैठक की समाप्ति उपरान्त मा० प्रधानमंत्री जी की माताजी के स्वर्गवास होने पर उन्हें दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धाजंली अर्पित की गयी।
बैठक में अतुल प्रताप सिंह, अध्यक्ष, जिला सहाकारी बैंक सुमित प्रताप सिंह, प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता, प्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख उपस्थित रहे। दीक्षा जैन, मुख्य विकास अधिकारी, विकास नायक जिला वन अधिकारी, प्रदीप कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक महेन्द्र प्रताप यादव, जिला विकास अधिकारी, डा० जितेन्द्र कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, नीरज सिन्हा, जिला पंचायतराज अधिकारी विनोद ढाका, कार्य अधिकारी, अरविन्द कुमार, अभियन्ता, इब्राहीम, प्रशासनिक अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन मणीन्द्र सिंह, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा किया गया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks