ससुराल में युवक की संदिग्ध हालात में मौत, रिपोर्ट योगेश मुदगल

कासगंज – सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के गंगसारा गांव अपनी ससुराल में आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव दरबाजे पर पड़ा मिला। युवक को मृत देखकर परिवारीजनों में कोहराम मच गया। जानकारी मिलते ही सीओ पटियाली मौके पर पहुंच गए और जानकारी ली। फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
घटनाक्रम के अनुसार सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के ग्राम गंगसारा निवासी मथुरा प्रसाद के यहां अपनी ससुराल में दो दिन पूर्व 35 वर्षीय छोटेलाल पुत्र सोहनलाल निवासी गोपालपुरी नरौरा, बुलंदशहर आया था। गुरुवार की रात्रि लगभग 10 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पर प्रभारी निरीक्षक डीके त्यागी मौके पर पहुंच गए। सीओ पटियाली आरके तिवारी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और परिवारीजनों से बातचीत की।
फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा। यदि परिजन कोई तहरीर देंगे तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।