
*बिक रही नकली दवाएं, नहीं मिली कंपनी, रिपोर्ट योगेश मुदगल
एटा बाजार में कई ऐसी दवाओं की बिक्री की जा रही है जो बाजरों में धड़ाधड बिक रही है। इन दवाओं की कंपनी कहीं पर भी है ही नहीं। बिना कंपनी के लिए दवाएं बनकर बाजारों आ रही है। जांच में ऐसी कंपनी मिलने के बाद कार्रवाई की गई है।
ड्रग इंस्पेक्टर दीपक कुमार की ओर से कुछ दिन पहले निधौली कलां के कमलेश कुमार के मेडिकल स्टोर पर पहुंचकर दवाओं को देखा था। यहां पर पशुओं की दवाओं के बारे में जानकारी की गई थी। दो पशुओं की दवा पर कंपनी का नाम लिखा था वह गुजरात लिखा था।
इन दवाओं की कंपनी के ना पर पत्र भेजा गया, लेकिन कोई उत्तर नहीं आया तो वह जांच के लिए वहां पर पहुंचे। गुजरात के अधिकारियों ने मना कर दिया है कि इस नाम की कोई कंपनी यहां पर कार्यरत नहीं है। ऐसे ही अंबा मेडिकल स्टोर निधौली कलां पर गए। यहां पर यहां पर टेबलेट सेमएनआरटी ओ देखी है। अवागढ़ के दुर्गा मेडिकल स्टोर गोली एसीपैक्स ओ दवा का सेंपल लिया था। इन दवओं पर सिरमोर हिमाचल प्रदेश का पता था। इनकी जांच के लिए भी हिमाचल प्रदेश तो यहां पर भी कोई कंपनी इन नामों की नहीं मिली।
मध्य प्रदेश के भिंड जिले के नाम से भी दो कंपनी की दवा बाजार में चलती हुई मिली। मौके पर किए गए निरीक्षण में यह दवा कंपनी नहीं मिली है। इसके अलवा सिप्रो, मीफो 200 के सेंपल भी फेल हो गए। इन सभी दवाओं के खिलाफ वाद दायर कर दिया गया है। इसमें सुनवाई शुरू हो गई है।