शहर के पांच मोहल्लों में मिलेगा 24 घंटे पानी, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, शहर के पांच मोहल्लों को अब तक 24 घंटे पानी की आपूर्ति मिलेगी। देश के 500 शहरों के पायलट प्रोजेक्ट एटा को शामिल किया गया है। यह परियोजना पूरी तरह ऑनलाइन होगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। केंद्र सरकार को रिपोर्ट बनाकर भेजी गई है।
पानी की समस्या से शहर जूझता रहता है। सरकार की ओर से एटा को कंप्यूटराज्ड पानी व्यवस्था के लिए चयनित किया गया है। मोहल्ला अरुणा नगर, शांति नगर, संतोष नगर जैसे मोहल्लों में 24 घंटे जलापूर्ति होगी। केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही अमृत योजना में यह शामिल किया है। पहले चरण में 1600 घरों को शामिल किया जा रहा है। इस पूरे प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार कर सरकार को भेजी गई है।
नए प्रोजेक्ट की नई बनेगी टंकी नए प्रोजेक्ट के लिए पानी की नई टंकी बनाई जाएगी। पुराने ओवरहेड टैंकों से इसकी आपूर्ति नहीं होगी। पाइन लाइन भी दुरुस्त की जाएगी। संभावना है कि 2024 तक शहर के लोगों को यह लाभ मिलने लगेगा। कितने पानी का प्रयोग हो रहा है इसकी भी जानकारी ऑनलाइन मिल सकेगी।
जनपदभर में बन रहे हैं 575 ओवरहेड टैंक जनपद में पानी की आपूर्ति के लिए ओवरहेड टैंक बनाए जा रहे हैं। सभी ग्राम पंचायतों में टैंक बनाए जाने की व्यवस्था है। 575 ओवरहेड टैंक बनाए जाएंगे। गांव को पानी की आपूर्ति देने के लिए हर गांव में जनरेटर भी लगेगे। ताकि बिजली न होने पर जनरेटर चलाकर पानी दिया जा सके। सरकार पानी को लेकर गंभीर है।
शहर में 24 घंटे सातों दिन पानी की आपूर्ति दिए जाने के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। यह आपूर्ति पूर्ण रुप से ऑन लाइन होगी। भारत सरकार ने देश के 500 शहरों में एटा को भी शामिल किया है। 2024 तक यह योजना काम करने लगेगी।
रवेंद्र कुमार, एई, जल निगम शहरी
पानी लीकेज होने पर स्वयं होगी जानकारी
नई पानी की व्यवस्था में पूरी तरह ऑनलाइन होगी। अगर कहीं पर भी पाइप लाइन लींक होगी तो स्वत ही कंप्यूटर पर पता चल जाएगा कि पाइप लाइन में कहीं पर लीकेंज हो गया। पानी का प्रेशर भी कम हो जाएगा।