
एटा– जनपदीय पुलिस द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान, दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों का ब्रेथ एनालाइजर लगाकर किया गया एल्कोहल टेस्ट। नशे की हालत में वाहन न चलाने हेतु किया लोगो को जागरूक।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर के निर्देशन में आज दिनांक 30.12.2022 को जनपदीय पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में संदिग्घ वाहन एवं व्यक्तियों की सघन चैकिंग की गई। अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा द्वारा अभियान का पर्यवेक्षण करते हुए थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में पैदल गश्त कर दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों का ब्रेथ एनालाइजर लगाकर एल्कोहल टेस्ट कराया । अभियान के तहत जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा गश्त करते हुए एल्कोहल टेस्ट कर सघन चेकिंग की गई। साथ ही लोगो को नशे की हालत में गाड़ी न चलाने हेतु जागरूक भी किया गया।