
एटा,उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए शीतलपुर विकासखंड क्षेत्र के नगला परमसुख गांव में प्रधान छोटेलाल जेसीबी से रात के अंधेरे में डलवा रहा है कच्ची सड़क। अवैध रूप से किसानों के खेतों में खनन कर प्रधान छोटेलाल ने रात के अंधेरे में कच्ची सड़क डलवा दी और करीब ₹800000 नरेगा के खाते से निकालने की तैयारी कर रहा है।