
.बधाई एवं मंगल कामना .
आज अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी की तरफ से श्री अभिषेक शर्मा भट्ट जी को लखनऊ जनपद का युवा इकाई लखनऊ का युवा जनपद अध्यक्ष मनोनीत किया गया है । आप एक सामजिक चिन्तक युवा है। आपकी चिन्ता अपने समाज के प्रति सदैव रहती है और कुछ सामाजिक व धार्मिक कार्य करने की उमंग भी रहती है। आपके अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी में आने और युवा अध्यक्ष जनपद लखनऊ का मनोनीत होने पर आपको बहुत बहुत बधाई तथा मंगल कामना साथ ही ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी की तरफ से आपका ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी में बहुत बहुत स्वागत व अभिनन्दन ।
जय माँ सरस्वती ।
जय हो