बागवाला व राजा का रामपुर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं से दहशत
*सर्दी में घूम रही चोरों की टोली, कई घर किए साफ, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा। । सर्दी में एक बार फिर से चोर सक्रिय हो गए। बागवाला में तीन घरों से लाखों की चोरी की है तो वही दूसरी तरफ राजा का रामपुर क्षेत्र में एक घर में घुसकर जेवरात, नकदी चोरी कर ले गए। बागवाला पुलिस चोरी को प्रथमदृष्टया संदिग्ध बता रही है तो वहीं राजा का रामपुर मामले में रिपोर्ट दर्ज हो गई है।
थाना बागवाला के गांव कुतुबपुर निवासी शीला पत्नी बलवीर ने बताया कि मंगलवार रात को चोर घर में घुस आए। घर में घुसकर 48हजार रूपये, सामान चोरी कर ले गए। इसके बाद चोरों ने राजेश के घर को निशाना बनाया। इनके घर से चोर से करीब पचास हजार नकद, सामान चोरी कर ले गए। इसके बाद चोर खेमकरन के घर में घुस गए। पेंट में से पांच हजार रूपये चोरी कर ले गए। जाग होने के बाद चोर भाग गए। हालांकि एसएचओ बागवाला नरेश सिंह का कहना है कि मामला आपसी रंजिश का है।
मामले की जांच की जा रही है। दूसरी तरफ थाना राजा का रामपुर के गांव अंगदपुर निवासी अर्जुन ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि परिवार के साथ कमरे में सो रहे थे। रात में चोर दूसरे कमरे में घुस गए। 70हजार रूपये, 50 हजार के जेवरात चोर चोरी कर ले गए। एसएसआई पुलकित शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़कर खुलासा किया जाएगा।