वार्षिक निरीक्षण कर थानाध्यक्ष जोगिया उदयपुर को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश ; पुलिस अधीक्षक

राजेश कुमार शास्त्री

थाना जोगिया उदयपुर का वार्षिक निरीक्षण कर थानाध्यक्ष जोगिया उदयपुर को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश ; पुलिस अधीक्षक

सिद्धार्थनगर । जनपद सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक नें थाना जोगिया उदयपुर का वार्षिक निरीक्षण कर थानाध्यक्ष जोगिया उदयपुर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । मिली जानकारी मुताबिक आज दिसम्बर को अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना जोगिया उदयपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया, सर्वप्रथम महोदय द्वारा मालखाना, शस्त्रागार, लॉकअप, मेस, थाना कार्यालय, थाना परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, थाने के विभिन्न अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण किया गया, सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर, भूमि-भवन रजिस्टर एवं मालखाना रजिस्टर 2020 तथा महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष का भी निरीक्षण किया गया । थाना परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया तथा वाहन चोरी, लूट, नकबजनी,चोरी, महिलाओं से संबंधित होने वाले अपराध की घटनाओं की रोकथाम एवं ठण्ड व कोहरे आदि में नियमित सघन चेकिंग हेतु एवं रूटीन पैदल गश्त, वाहन चेकिंग, बैंक चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों आदि की चेकिंग प्रभावी तरीके से थानाक्षेत्र में करते रहने हेतु निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु थानाध्यक्ष जोगिया उदयपुर को अपने अधीनस्थों का कुशल पर्यवेक्षण करते हुए पूर्णनिष्ठा से निष्पक्ष रूप से कार्यवाही कराते हुये बेहतर परिणाम उपलब्ध कराने हेतु कहा गया । वार्षिक निरीक्षण के पश्चात् महोदय द्वारा थाने पर नियुक्त अधि0/कर्मचारीगण व ग्राम प्रहरीगण से वार्ता किया गया । उक्त निरीक्षण के दौरान देवी गुलाम, क्षेत्राधिकारी बांसी, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी गर्वित सिंह, यशवन्त सिंह वाचक पुलिस अधीक्षक, थानाध्यक्ष जोगिया उदयपुर तथा थाना जोगिया उदयपुर में नियुक्त अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks