विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया वार्ड जोल्हा दक्षिणी के जिवधिपुर में कम्बल वितरण

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जोल्हा दक्षिणी वार्ड के जिवधिपुर के सैकड़ों निवासियों में किया कम्बल वितरण।
विधायक ने कहा कि “भाजपा कार्यकर्ता, ठंड और जनता के बीच खड़े हैं। हम एक-एक जरूरतमंद के पास जाएंगे और उसे ठंड से लड़ने लायक बनाएंगे।”
विधायक के साथ राजकुमार प्रजापति, कुशाग्र श्रीवास्तव, आनंद प्रजापति, गुड्डू राजभर, रमेश प्रजापति, सुरेन्द्र मौर्य, सक्षम पटेल, आनंद चौहान व अन्य सहयोग हेतु उपस्थित थे।